देश

Published: Jun 08, 2021 09:26 AM IST

Weather Updatesपूर्वोत्तर सहित देश के इन राज्यों में IMD ने जताया बारिश का अनुमान, मुंबई को लेकर अलर्ट जारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप पूरी तरह से कम हो गया है। इन सब के बीच अब पूर्वोत्तर भारत सहित देश के कई राज्यों में मौसम विभाग (IMD) ने बारिश का अनुमान जताया है। बताना चाहते हैं कि अंडमान और निकोबार दीप समूह में हल्की बारिश (Rains Updates) और कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है। 

आईएमडी के अनुसार केरल, कोंकण और गोवा, कर्नाटक के तटीय इलाके, पूर्वी और दक्षिण मध्य प्रदेश, बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु सहित तेलंगाना में हल्की बरसात होने की उम्मीद है। जबकि ओडिशा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र में मध्यम से लेकर हल्की बरसात का अंदेशा है। साथ ही यूपी, झारखंड, मराठवाड़ा में छिटपुट हल्की बारिश का अनुमान आईएमडी ने जताया है। 

वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने मुंबई सहित महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया हुआ है। राज्य में किसी तरह की कोई घटना न हो इसे ध्यान में रखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने प्रशासन को अलर्ट रहने के लिए कहा है। मुंबई में अगले पांच दिनों में मौसम बिगड़ने की चेतावनी दी गई है।