देश

Published: May 27, 2023 01:48 PM IST

Mamata Apologizedबंगाल: CM ममता 'एगरा विस्फोट' के 11 दिन बाद पहुंची खड़ीकुल गांव, बोली- मुझे माफ़ माफ़ कर दो

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

एगरा (पश्चिम बंगाल), पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Bannerjee) ने राज्य के पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा इलाके के लोगों से शनिवार को माफी मांगी, जहां अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट होने से 12 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे।

विस्फोट के 11 दिन बाद खड़ीकुल गांव पहुंची तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख बनर्जी ने कहा कि अगर खुफिया तंत्र ने ठीक से काम किया होता तो हादसे को रोका जा सकता था।

बनर्जी ने विस्फोट में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजनों को मुआवजे के चेक बांटने के बाद कहा, “मैं आपके सामने सिर झुकाकर इस घटना (16 मई को अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट) के लिए माफी मांगती हूं।”

उन्होंने 16 मई को हुए विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों के एक-एक सदस्य को ‘होमगार्ड’ के पद का नियुक्ति पत्र भी सौंपा। बनर्जी ने कहा कि अवैध कारखाने के मालिक एवं मुख्य आरोपी के परिवार के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।