देश

Published: Mar 31, 2021 04:14 PM IST

Politicsममता बनर्जी ने सोनिया, पवार सहित विपक्षी नेताओं को लिखा पत्र, बोली- यह BJP के खिलाफ एक होने का समय

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) में दूसरे चरण के मतदान (Voting) से पहले तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भाजपा (BJP) विरोधी दलों को पत्र लिखा है।  बुधवार को सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), शरद पवार (Sharad Pawar), एमके स्टालिन(MK Stalin), तेजस्वी यादव(Tejasvi Yadav), उद्धव ठाकरे (Udhav Thackeray), अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) को लिखे पत्र में कहा, “मेरा दृढ़ विश्वास है कि लोकतंत्र और संविधान पर भाजपा के हमलों के खिलाफ एकजुट और प्रभावी संघर्ष का समय आ गया है।”

ममता ने हाल ही में संसद में पास हुए राष्ट्रीय राजधानी विधेयक को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का आरोप भी लगाया। वहीं उन्होंने अपने पत्र में सात प्रमुख बिंदु गिनाते हुए भाजपा पर जोरदार हमला बोला। साथ ही सभी विपक्षी दलों को एक जुट होने का आवाहन भी किया।

भाजपा एक पार्टी नीति लाना चाहती है 

ममता बनर्जी ने आगेकहा, “इन सभी घटनाओं के पीछे एक स्पष्ट पैटर्न और उद्देश्य है।  भाजपा गैर भाजपा दलों के लिए अपने संवैधानिक अधिकारों और स्वतंत्रता का प्रयोग करना असंभव बनाना चाहती है।  यह राज्य सरकारों की शक्तियों को कम करना और उन्हें नगरपालिकाओं तक सीमित करना चाहता है।  संक्षेप में भाजपा भारत में ONE-PARTY AUTHORITARIAN RULE की स्थापना करना चाहता है।”

यह  भाजपा के खिलाफ एक होने का समय 

टीएमसी सुप्रीमो  ने कहा, “इसलिए, मैं दृढ़ता से मानता हूं कि लोकतंत्र और संविधान पर भाजपा के हमलों के खिलाफ एकजुट और प्रभावी संघर्ष का समय आ गया है।  अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में, मैं आपके और अन्य सभी समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों के साथ पूरी ईमानदारी से काम करूंगी।” 

उन्होंने कहा, “हम इस लड़ाई को केवल दिल और दिमाग की एकता से जीत सकते हैं, और भारत के लोगों के लिए एक विश्वसनीय परिवर्तनकारी साबित कर सकते हैं।  वर्तमान में चल रहे विधानसभा चुनावों को शामिल करने के बाद, मेरा सुझाव है कि हम इन मुद्दों पर विचार-विमर्श करें और कार्ययोजना तैयार करें।