देश

Published: Nov 12, 2021 10:31 AM IST

Border Encounterभारत-बांग्लादेश सीमा पर BSF और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो लोगों को किया ढेर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

नई दिल्ली: बॉर्डर पर सुरक्षाबलों की तमाम कोशिशों के बावजूद भी तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। हर बार तस्करों को बीएसएफ (BSF) करारा जवाब देती रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर भारत-बांग्लादेश सीमा (India-Bangladesh Border) पर गौ तस्करों और जवानों के बीच मुठभेड़ (Border Encounter) की खबर सामने आ रही है। सेना ने दो बांग्लादेशियों को ढेर कर दिया है। 

ज्ञात हो कि बंगाल के कुचबिहार में बीएसएफ और गौ तस्करों के बीच एनकाउंटर हुआ है। जिसके बाद सेना ने दो तस्करों को मार गिराया है। यह पूरी घटना आज सुबह तड़के तीन बजे हुई है। बांस की मदद के जरिए कैंटिलीवर बनाया और फिर मवेशियों के सिर की तस्करी करने की कोशिश की गई। 

उल्लेखनीय है कि बीएसएफ जवानों ने पहले घुसपैठियों को पीछे लौटने की चेतावनी दी लेकिन उन्होंने उसे नहीं सूना। साथ ही इन लोगों ने जवानों पर हमला बोल दिया। जिसके बाद बीएफएफ यूनिट ने एनकाउंटर में इन्हें मार गिराया। इस मुठभेड़ के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। बॉर्डर पर पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आयी है। जब घुसपैठियों ने गौ तस्करी करने की कोशिश की गई है।