देश

Published: Oct 22, 2020 09:05 AM IST

देशमहिला समूहों ने हाथरस मामले में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन का किया आह्वान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली. महिला संगठनों के एक समूह ने हाथरस (Hathras Case) में एक दलित महिला के साथ कथित  सामूहिक बलात्कार की घटना के विरोध में 29 अक्टूबर को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन (Protest) का आह्वान किया है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफा की मांग की है।

आल इंडिया डेमोक्रेटिक वूमेंस एसोसिएशन, नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन वूमेन, आल इंडिया प्रोग्रेसिव वूमेंस एसोसिएशन, प्रगतिशील महिला संगठन और अन्य द्वारा हस्ताक्षरित एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि जिस तरह से हाथरस मामले की जांच के साथ खिलवाड़ किया गया है उससे जीवन के अधिकार, आजीविका, लोकतांत्रिक अधिकारों और हिंसा मुक्त जीवन के लिए लड़ाई लड़ने वाले संगठन और कार्यकर्ता, बेहद चिंतित हैं। गौरतलब है कि 14 सितंबर को एक लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था और बाद में उसकी दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई थी।