लाइफ़स्टाइल

Published: Jul 10, 2020 09:59 PM IST

मन में है विश्वासडरें नहीं, बल्कि डटकर करें मुकाबला, हेल्थ वेबिनार में किंग्सवे हास्पिटल के एमडी डा. खेतान ने कहा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. कोरोना से सुरक्षा और सावधानी से ही बचा जा सकता है. इससे डरने की नहीं, बल्कि मुकाबला करने की जरूरत है. इस बीमारी को लेकर नकारात्मक विचार न करते हुए हमेशा सकारात्मक रहें. लोग जितनी अधिक सावधानी और सतर्कता बरतेंगे, उतना ही इससे दूर रहेंगे. आज जितना बाहर इस बीमारी को लेकर तनाव फैला है, उतना हमारे देश में नहीं है. इस कारण यहां पर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है. यह कहना है किंग्सवे हास्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. प्रकाश खेतान का. वे नवभारत-नवराष्ट्र प्रस्तुत ‘मन में है विश्वास’ अभियान के तहत आयोजित हेल्थ वेबिनार में कोरोना से बचाव के टिप्स दे रहे थे.

जरूर कराएं हेल्थ इंश्योरेंस आज के समय में हेल्थ इंश्योरेंस को जरूरी बताते हुए डा. खेतान ने कहा कि लोगों को खानपान पर अधिक खर्च करने की अपेक्षा अपने स्वास्थ्य पर खर्च करना चाहिए. जो लोग संक्रमण से ग्रसित हैं, उन्हें ज्यादा सावधानी बरतनी होगी, ताकि दूसरे लोग ग्रसित न हो सकें. लोगों में भ्रम है कि हास्पिटल जाने से कोरोना होगा, बल्कि ऐसा कुछ नहीं है. हास्पिटल में इसे लेकर हर तरह की सावधानी बरती जा रही है. अन्य बीमारियों का इलाज भी समय पर जरूरी है. वैक्सिन पर काम शुरू है और यह हमारे बीच जल्द ही आयेगी.