फ़ैशन - ब्यूटी

Published: Oct 30, 2020 02:09 PM IST

फ़ैशन - ब्यूटीकरवाचौथ पर इन तरीकों से गहरा करें अपनी मेहंदी का रंग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-सीमा कुमारी  

भारतीय परंपरा में मेहंदी को सुहाग का प्रतीक माना जाता है. शादी- ब्याह हो या कोई फैमिली फंक्शन हर मौके पर मेहंदी लगाने की परंपरा जरूर निभाई जाती है. जैसे करवाचौथ, तीज  में मेहदी लगाना सुहागिन महिलाओं के लिए जरुरी समझा जाता है और जब हाथों पर मेहंदी का गहरा रंग आए तो इसे और भी शुभ माना जाता है.

वहीं माना तो यह भी जाता है जितना गहरा मेहंगी का रंग होगा सास व पति से उतना ही प्रेम बढ़ेगा. इसी लिए तो महिलाएं इसे डार्क करने के टिप्स ढूंढती रहती हैं. करवा चौथ का व्रत सभी शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है. इस दिन की तैयारियां काफी जोर-शोर से और कई दिनों पहले से ही चलने लगती हैं. चलिए आज हम आपको गहरी मेहंदी रचाने के घरेलू नुस्खे बताते हैं.