फ़ैशन - ब्यूटी

Published: Oct 23, 2020 10:07 AM IST

फ़ैशन - ब्यूटी'गोटू कोला' की पत्तियां स्किन को बनाएं सुंदर, ऐसे करें इस्तेमाल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

– सीमा कुमारी

आपने कई तरह की क्रीम का इस्तेमाल किया होगा, पर आपको हमेशा निराशा ही हाथ लगती होगी.  क्योंकि इंसान विज्ञापन देखकर या किसी के कहने पर इनका इस्तेमाल कर लेते है. महिलाएं अधिकतर क्रीम व लोशन का इस्तेमाल करती है. ताकि त्वचा को गहराई से पोषण मिलने के साथ स्किन से जुड़ी परेशानियों से राहत मिल सके.  बहुत- सी महिलाएं केमिकल्स की जगह घरेलू चीजों का इस्तेमाल करती है. ऐसे में अगर आप भी अपनी स्किन केयर के लिए घर में  तैयार चीजों को इस्तेमाल करना पसंद करती है तो चलिए आज हम आपको गोटू कोला से क्रीम व जेल को लगाने के फायदों के बारे में बताते हैं…

क्‍या है गोटू काला:

गोटा कोला सदियों से आयुर्वेद में ब्राह्मी बूटी के नाम से प्रसिद्ध है. आयुर्वेद में व्यापक रूप से उपयोग की जाती है. यह एक औषधीय गुणों से भरी जड़ी- बूटी है. इसके पत्तों से तैयार होने वाली क्रीम को ‘सिका क्रीम’ कहते हैं. इसको कई नामो से जाना जाता है वैज्ञानिक भाषा में इसे सेंटेला आस्टीटिका’ और साधारण भाषा में’मण्डूकपर्णी’ व जल ब्राह्मी कहते है.

गोटू कोला क्रीम लगाने के फायदे: