फ़ैशन - ब्यूटी

Published: Oct 31, 2020 02:39 PM IST

फ़ैशन - ब्यूटीब्यूटी पार्लर बंद हैं तो फिकर नॉट, करवा चौथ पर घर में ऐसे करें फेशियल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-सीमा कुमारी

जैसे की हम सभी जानते है की करवा चौथ का व्रत बहुत ही नजदीक है. आपको बता दे की करवा चौथ का व्रत हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर मनाया जाता है. साल 2020 में यह पर्व 4 नवंबर को मनाया जायेगा. करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की मनोकामना के लिए रखती हैं. इस में व्रत सूर्योदय से पहले आरंभ होकर रात के समय चांद के निकलने और दर्शन तक चलता है. 

इस व्रत में विवाहित महिलाएं सुबह से निर्जला व्रत रखती हैं फिर रात को चंद्रमा के दर्शन और पूजा के बाद व्रत तोड़ती हैं. ऐसे में महिलाएं खुद को सुन्दर दिखने के लिए एक से एक उपाय करती है. वैसे देखा जाये तो कोरोना को लेकर बहुत जगह ब्यूटी पार्लर बंद पड़ा है. लेकिन बहुत सारी महिलाएं कोरोना के डर से पार्लर जाना नहीं चाहती है. ऐसे में उनको सुन्दर दिखने के लिए हम बताएँगे की घर पर ही फेशियल कैसे करें ?