फ़ैशन - ब्यूटी

Published: Jun 05, 2023 06:09 PM IST

Homemade Conditionerबालों की खो गई हो खूबसूरती, रूखे और बेजान बालों को नई ताज़गी और चमक देगा 'ऐसा' ऑर्गेनिक कंडीशनर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

सीमा कुमारी

नई दिल्ली: बढ़ते प्रदूषण एवं खराब लाइफस्टाइल के कारण लोग इन दिनों कई समस्याओं का शिकार हो रहे हैं। सेहत के साथ ही लोग बालों और त्वचा से जुड़ी समस्याओं का भी शिकार होते जा रहे हैं। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि सेहत के साथ ही अपने बालों और त्वचा की भी खास देखभाल की जाए।

बाल कई कारणों से रूखे-सूखे और खुरदरे हो जाते हैं। जिन महिलाओं के लंबे बाल होते हैं उन्हें खासकर अपने बालों को संभालने में दिक्कत आती हैं। ऐसे में कंडीशनर लगाया जाता हैं। लेकिन, बाजार के केमिकल वाले कंडीशनर से बेहतर आप घर पर भी कंडीशनर (Homemade Conditioner) बनाकर लगा सकती हैं। ऐसे में अगर आप भी रफ और रूखे-सूखे बालों की वजह से परेशान हैं, तो हम आपको बताएंगे बालों के लिए कुछ ऐसे नेचुरल कंडीशनर के बारे में, जिनकी मदद से आपके बाल सॉफ्ट और सिल्की बन जाएंगे।

दही का कंडीशनर

शहद का कंडीशनर

सामग्री

ऐसे बनाएं शहद का कंडीशनर