खाना खजाना

Published: May 19, 2022 03:34 PM IST

Flax Seed Raitaगर्मी के मौसम में खाने का ज़ायका बढ़ा देगा अलसी से बना ठंडा रायता, ऐसे बनाएं

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

-सीमा कुमारी

भारतीय घरों में रायता के बिना हर फूड या खाना अधूरा ही लगता है। रायता आप कई तरह से बना सकती हैं। लेकिन इन गर्मियों में क्यों ना, रायते को कुछ अलग फ्लेवर दिया जाए। ऐसे में आइए जानें एक लाजवाब और स्वादिष्ट अलसी के रायते की आसान सी रेसिपी के बारे में –

 सामग्री

 बनाने की विधि

  1. सबसे पहले अलसी के बीज को भिगोकर रख दें।
  2. अब दूसरे बाउल में दही और सभी सामग्रियों जैसे नमक,जीरा आदि डाल दें और अच्छी तरह से मिला लें।
  3. फिर रायते में भीगी हुई अलसी के बीज डालें और ऊपर से हरा धनिया डाल दें।
  4. इतना करने के बाद रायते को थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें। बस फिर ठंडे-ठंडे टेस्टी रायते का स्वाद लें।