खाना खजाना

Published: Feb 14, 2022 06:39 PM IST

Palak Rice दाल और सब्जी के साथ जीरा राइस बहुत हुआ, एक बार ट्राई करें 'स्पेशल पालक राइस', ऐसे बनाएं

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

-सीमा कुमारी

दाल-सब्जी के साथ अपने ‘जीरा राइस’ या ‘वेजिटेबल राइस’ कई बार खाए होंगे, लेकिन, एक बार ट्राई करें ‘पालक राइस’। बनाने में आसान और खाने में स्वादिष्ट तो है ही ‘पालक राइस’, फायदेमंद भी बहुत है। आइए जानें इसकी रेसिपी-

सामग्री

बनाने की विधि

सबसे पहले चावल को अच्छे से धोकर पानी में भिगोकर रख लें। पालक को भी धोकर बारीक-बारीक काट लें, इसके बाद पालक में एक चुटकी नमक डालकर उबालें।

कुकर में घी डालकर गर्म करें और उसमें इलायची, मिर्च, दालचीनी, तेजपत्ता और जीरा डालकर कुछ देर भून लें।

कुछ देर भूनने के बाद उसमें प्याज के साथ नमक, लहसुन पेस्ट, अदरक, लाल मिर्च पाउडर और हल्दी डालकर कुछ देर भूनें। इसके बाद पानी में से चावल निकालकर मसाले में मिक्स करें।

इसके बाद कुकर में लगभग 2 कप पानी के साथ पालक को डालें और 2 सीटी लगने के बाद गैस को बंद कर दें। लीजिए आपके पालक राइस बनकर तैयार है। अब इसे गर्मा-गर्म सर्व करें।