खाना खजाना

Published: Mar 27, 2024 03:49 PM IST

Masala Macaroniइस तरह बनाएं अपने हाथों से स्वादिष्ट 'मसाला मैकरोनी',बच्चे खाकर खुशी से उठेंगे झूम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
मसाला मेकरोनी (सोशल मीडिया)

नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: स्पाइसी खाना भला किसे पसंद नहीं होता हैं। मसालेदार खाना (Spicy Food) ज्यादातर लोगों का फेवरेट होता हैं। अधिकतर बच्चे भी स्पाइसी फूड खाने के शौकीन होते हैं। ऐसे में मैकरोनी ( Masala Macaroni) का नाम सुनते ही बच्चे खुशी से झूम उठते हैं। यह उनकी फेवरेट डिश होती है। हरी सब्जियों और मसालों से भरपूर यह डिश ( Masala Macaroni) बनाने में भी बहुत आसान होती है। लेकिन, यदि आप इन सबसे हटकर कुछ अलग स्टाइल की मैकरोनी ट्राई करना चाहते हैं तो मसाला मैकरोनी बनाकर खा सकते हैं। आइए जानें इसे बनाने की विधि के बारे में।

सामग्री

मैकरोनी – 1 कप
प्याज – 2 बड़े (कटे हुए)
शिमला मिर्च – 1 (कटी हुई)
टमाटर – 1 (कटा हुआ)
टोमैटो कैचअप – 2 बड़े चम्मच
काली मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
नमक – स्वादानुसार
तेल – जरूरत अनुसार
हल्दी – 1/2 चम्मच
चाट मसाला – 1 चम्मच

बनाने की विधि

मसाला मैकरोनी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में पानी, तेल की बूंदे और मैकरोनी डालकर धीमी आंच पर पकाएं।

5 मिनट के बाद जब यह पक जाए तो गैस बंद कर दें और इसे छन्नी की मदद से छान लें।
अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और इसमें प्याज डालकर फ्राई कर लें।

जब प्याज फ्राई हो जाए तो इसमें हरी मिर्च डालें। इसके बाद शिमला मिर्च, टमाटर डालकर मिश्रण को पका लें। इन सब चीजों को डालने के बाद हल्दी, चाट मसाला, नमक डालकर मिलाएं।

जब यह सारे मसाले पक जाएं तो मिश्रण में मैकरोनी डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब इसमें टोमैटो कैचअप और काली मिर्च डालकर भून लें।

आपकी टेस्टी मसाला मैकरोनी बनकर तैयार है। सॉस के साथ बच्चों को फटाफट से सर्व करें।