खाना खजाना

Published: Nov 10, 2020 03:59 PM IST

खाना खजानाऐसे बनाएं करेले का जूस, सेवन से होते हैं ये फायदे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-सीमा कुमारी

जैसा कि हम जानते हैं अगर करेले का नाम ले लिया जाये तो ज्यादातर लोग मुंह बना लेते हैं. इसका मुख्य कारण है कड़वापन. करेला का स्वाद  बहुत ही कड़वा होता है यही कारण है कि  ज्यादातर लोग इसे पसंद नहीं करते हैं. इसका स्वाद भले ही कड़वा है लेकिन इसके  रामबाण फायदे हैं. तो आज हम जानेंगे कि करेले का जूस कैसे बनाएं और इससे मिलने वाले फायदे के बारे में…

करेला जूस बनाने की सामग्री 

करेले का जूस बनाने की विधि:-
सबसे पहले सारा सामग्री एक साथ रख लें और साथ में ग्राइंडर भी. अब आप करेले को धो लें और उसको छोटे छोटे चाकू की मदद से काट ले. अब ग्राइंडर में छोटा किया हुआ करेला को डाल कर और उसमे जरुरत के हिसाब से पानी डाल कर ग्राइंडर को चला दें. जब देखे की करेला अच्छे से पीस गया है तो उसको किसी एक बर्तन में छन्नी या कॉटन कपड़ा की मदद से छान लें. अब इसमें स्वादानुसार नमक और काली मिर्च डाल कर मिला दें. अब आपका करेला जूस बन कर तैयार है. इसको ग्लास में डाल कर पी लें.

करेले का जूस पिने से क्या मिलता है फ़ायदा ?