खाना खजाना

Published: Sep 30, 2022 06:20 PM IST

Navaratri 2022 Special Dishesनवरात्र के व्रत में अगर मन करे मीठा खाने का, ऐसे बनाएं 'कच्चे केले का हलवा'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

-सीमा कुमारी

नवरात्रि का पावन व्रत चल रहा हैं। इस दौरान भक्तगण मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए नौ दिनों तक व्रत रखती हैं। कई महिलाएं सिर्फ फलाहार खाती हैं तो कई इस दौरान कुछ हेल्दी खाकर व्रत पूरा करती हैं। अगर आप व्रत में कुछ मीठा खाना चाहते हैं तो ऐसे में आप कच्चे केले का हलवा बनाकर खा सकते हैं। तो आइए जानें इसकी रेसिपी-

सामग्री

बनाने की विधि

सबसे पहले आप केले के छिलके उतारें और कुकर में पानी डालकर इस उबाल लें। केले उबालने के बाद आप इन्हें कद्दूकस कर लें।

इसके बाद एक पैन में घी डालकर गर्म करें। घी में चीनी डालकर इससे एक गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें।

जैसे मिश्रण तैयार हो जाए तो इसमें चीनी और दूध डालकर थोड़ा सा गाढ़ा होने तक पकाएं।

10 मिनट तक मिश्रण को पकाएं। इसके बाद इसमें इलायची पाउडर डालें।

इलायची पाउडर डालने के बाद मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें। आपका टेस्टी केले का हल्वा बनकर तैयार है। ड्राई फ्रू्ट्स के साथ गर्निश करके सर्व करें।