खाना खजाना

Published: Feb 05, 2023 03:17 PM IST

Drumstick Pickle Recipeहाई ब्लड शुगर है तो खाएं सहजन का अचार, पोषण के साथ स्वाद भी है बेमिसाल, सिंपल तरीके से करें तैयार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
Pic : Social Media

सीमा कुमारी-

आम का अचार और नींबू का अचार तो आपने कई बार ट्राई किया होगा। जिस तरह आम और नींबू के अचार को पारंपरिक अचार माना जाता है, ठीक उसी प्रकार सहजन यानी ड्रमस्टिक अचार भी काफी मशहूर है।

अगर सहजन का अचार टेस्ट नहीं किया है तो इसे बेहद आसानी से घर पर ही तैयार किया जा सकता है। बता दें कि सहजन में पोषक तत्वों का खजाना है और इसकी फली का सेवन कई बड़ी बीमारियों में फायदेमंद होता है। डायबिटीज कंट्रोल करने, वजन घटाने से लेकर दिल संबंधी समस्याओं में भी सहजन का अचार फायदा पहुंचाता है। हड्डियों के लिए भी सहजन बेहद लाभकारी होती है। अगर इस बार आप अचार में कुछ नया स्वाद चखना चाहते हैं तो ड्रमस्टिक अचार को जरूर बनाएं। आइए जानें इसकी रेसिपी-

सामग्री

बनाने की विधि