खाना खजाना

Published: Jun 27, 2022 06:12 PM IST

Paneer Crispy Recipeघर पर बनाएं टेस्टी 'पनीर क्रिस्पी’, जानिए आसन रेसिपी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

-सीमा कुमारी

पनीर क्रिस्पी (Paneer Crispy) बहुत पसंद किया जाता है। रेस्टोरेंट्स में स्टार्टर के तौर पर इसकी बढ़िया डिमांड होती है। इसे आप अपने घर पर अपने हाथों से बना सकते हैं। घर पर फैमिली के सभी मेंबर्स हों, या गेस्ट आ जाएं, पनीर क्रिस्पी बनाइए और वाहवाही पाइए।  

सामग्री

बनाने की विधि

सबसे पहले पनीर को क्यूब्स में काट लें। एक बाउल में अदरक लहसुन का पेस्ट, कालीमिर्च, नमक कॉर्नफलोर लें।

इसमें पनीर के टुकड़े डालकर अच्छी तरह कोट कर लें। एक और बाउल लें उसमें मैदा, कॉर्नफलोर और हल्का नमक मिक्स करें और बैटर बना लें।

अब गैस पर कढ़ाही में तेल गरम करें, तब तक बैटर में पनीर क्यूब्स को डालकर मिलाएं और एक पीस को कढ़ाही में डालकर क्रिस्पी होने तक फ्राई करें।

एक पैन में तेल गरम करें, इसमें हरी मिर्च, लहसुन, अदरक लहसुन का पेस्ट, शेजवान सॉस, तिल डालकर कुछ सेकेंड पकाएं।

थोड़ा पानी, चिली सॉस, थोड़ी सी कालीमिर्च, सोया सॉस, चीनी डालकर फिर कुछ देर पकाएं।

तैयार सॉस में फ्राइड पनीर के टुकड़े डालकर मिक्स करें। हरी प्याज और तिल से गार्निश करके गरमा-गरम सर्व करें।