खाना खजाना

Published: Jan 07, 2022 04:47 PM IST

Aata ki Panjiri सर्दी के मौसम में 'आटे की पंजीरी' खाने का चमत्कार जानिए, ऐसे घर पर ही बनाएं और रहें तंदुरुस्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सीमा कुमारी

नई दिल्ली: ये तो सभी जानते हैं कि सर्दियों के मौसम में मौसमी बीमारी होने का खतरा सबसे अधिक रहता है। ऐसे में अपनी सेहत का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। सेहतमंद रहने के लिए जरूरी है कि हम अपना आहार मौसम के हिसाब से ही लें। जैसे- पंजीरी। इसका सेवन करने से इम्यूनिटी बूस्ट होने के साथ बीमारियों से बचाव रहता है। वैसे तो पंजीरी अलग-अलग तरीके से बनाई जाती है। लेकिन, आज हम आपको आटे की पंजीरी बनाने का तरीका बताते है।

सामग्री

गेहूं का आटा- 1 चाय कप

चीनी का बूरा- 1/2 चाय का प्याला

देसी घी-1/4 चाय कप  

बादाम, काजू- जरूरत अनुसार (कटे हुए)

किशमिश- जरूरत अनुसार

गोंद- 1 बड़ा चम्मच (दरदरा किया)

मखाना- 2 बड़े चम्मच

इलायची पाउडर- 1/4 छोटा चम्मच

सूखा नारियल- 2 बड़े चम्मच (कद्दूकस किया)

बनाने की विधि

भारी तली वाली कड़ाही को धीमी आंच पर गर्म करके सूखे नारियल को भूनकर प्लेट में निकालें। अब मध्यम आंच पर देसी घी गर्म करें एक-एक करके बादाम, काजू, मखाने और गोंद को तलकर प्लेट में निकाल लें।

फिर गेहूं का आटा डालकर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भूनें और मिश्रण को ठंडा करें। इसके बाद इसमें पीसी चीनी, इलायची पाउडर, किशमिश और तले हुए ड्राई फ्रूट्स मिला लें। लीजिए आपके आटे की पंजीरी बनकर तैयार है। इसे दूध के साथ खाने का आनंद लें।