खाना खजाना

Published: Sep 06, 2020 05:37 PM IST

खाना खजानाइस विधि से बनाएं स्वादिष्ट दाल के पराठें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

आमतौर पर लोग गोभी और आलू का पराठा बनाते है। लेकिन क्या कभी अपने दाल के पराठे खाएं हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको हमारे इस लेख के ज़रिए बताएँगे की कैसे बनाएं जाते हैं दाल के स्वादिष्ट पराठे। दाल के पराठें को आप नाश्ते में भी परोस सकते हैं और बच्चों के टिफिन में भी दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि…

सामग्री 

विधि-
दाल के पराठे बनाने के लिए एक बड़े बाउल में आटा, दाल, धनिया पत्ती, प्याज़, एक चम्मच तेल, शिमला मिर्च, नमक और काली मिर्च डालकर अच्छे से गूंध लें। आप चाहें तो इसमें कुछ और सब्जियां मिक्स कर सकते हैं। थोड़ी देर के लिए आटे को रख दें जिससे वो और मुलायम हो जाएं। अब इनके छोटे-छोटे बॉल्स बनाएं और बेल लें। नॉन-स्टिक पैन गर्म करें और इसमें इन पराठों को अच्छी तरह से सेंक लें। इन पराठों को आप दही, अचार, रायते के साथ सर्व कर सकते हैं ।