खाना खजाना

Published: Aug 22, 2021 08:31 AM IST

Raksha Bandhan 2021रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बनाएं 'केसर खीर', जानें रेसिपी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-सीमा कुमारी

भाई-बहन के प्रेम  का प्रतीक ‘रक्षाबंधन’ इस साल  22 अगस्त, रविवार के दिन है। इस शुभ अवसर पर आप अपने भाई के लिए कुछ स्पेशल बना सकती है। ऐसे में आप घर पर केसर खीर बना सकती है। आइए जानें इसकी रेसिपी…

सामग्री

विधि

सबसे पहले चावल को साफ करके धोएं। इसे छलनी में 5-7 मिनट के लिए सुखाने के लिए अलग रख दें। पैन में घी गर्म करके इसमें धीमी आंच पर चावल फ्राई करें।अलग बर्तन में दूध और पानी डालकर उबालें। दूध उबलने के बाद इसमें फ्राई किए चावल डालकर 8-10 मिनट तक लगातार चलाते हुए पकाएं। चावल पकने पर इसमें चीनी मिलाएं। इसके बाद इसमें नारियल, ड्राई फ्रूट्स मिलाएं। इसे 8-10 मिनट तक मध्यम आंच पर पकाएं। खीर गाढ़ी होने पर इसमें इलाइची और केसर मिलाकर तेज आंच पर 3-5 मिनट तक पकाएं। इसे सर्विंग डिश में डालकर ठंडी या गर्म सर्व करें।