खाना खजाना

Published: Sep 21, 2020 11:28 AM IST

खाना खजानाइस विधि से बनाएं बिना अंडे के ऑमलेट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अंडे (Eggs) सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इन्हें सुबह के नाश्ते (Breakfast) में ज़्यादा खाया जाता है। वैसे तो अंडे को शाकाहारी भोजन में गिना जाता है। लेकिन आज भी ऐसे कुछ शाकाहारी लोग हैं जो अंडे को खाना पसंद नहीं करते। तो उनके लिए आज हम लाए हैं स्पेशल बिना अंडे के ऑमलेट (Omelette Without Egg Recipe) की रेसिपी। इसे बनाना बेहद आसान है। तो आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि…

सामग्री 

विधि-
बिना अंडे का ऑमलेट बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन बाउल में आटा या बेसन, हल्दी पाउडर,हरी मिर्च, टमाटर, हरा धनिया, प्याज़, नमक, तेल, काली मिर्च पाउडर और पानी मिलाकर एक पतला सा घोल तैयार कर लें। इसके बाद एक नॉन स्टिक तवे में तेल गर्म करें और फिर बेसन या आटे के इस घोल को तवे में डालकर गोलाई में फैलाएं। इसके बाद ऑमलेट के ऊपर और किनारों पर थोड़ा तेल डालें और पलटकर दूसरी तरफ से भी सुनहरा होने तक सेंक लें। 

लीजिए तैयार है आपका बिना अंडे का ऑमलेट। इसे गरमागर्म सॉस के साथ परोसें।