खाना खजाना

Published: Aug 07, 2023 04:21 PM IST

Chocolate Chip Cookieस्नैक्स में बनाएं कुछ नया, अपने हाथों से बनाएं Chocolate Chip Cookie, जानिए इसकी आसान रेसिपी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

सीमा कुमारी

नई दिल्ली: चॉकलेट (Chocolate) खाना भला किसे पसंद नहीं। कोई भी चॉकलेट डिश बच्चे से लेकर बड़े तक बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं। वहीं ‘क्रिस्पी चॉकलेटी कुकीज’ (Chocolate Chip Cookie) तो चाय का मजा दोगुना कर देती है। अगर आप भी शाम को कुछ मीठा खाना चाहते हैं तो ‘क्रिस्पी चॉकलेटी कुकीज’ की ये बेहद आसान सी रेसिपी ट्राई कर सकती हैं। यह खाने में टेस्टी होने के साथ बहुत हेल्दी भी हैं। आइए जानें इसकी सिंपल रेसिपी-

सामग्री

डार्क चॉकलेट चिप्स- 1/3 कप

मक्खन- 1/3 कप

लो कैलोरी स्वीटनर- 1/3 कप

वेनिला एसेंस- 1 टी स्पून

मैदा- 1 कप

बेकिंग सोडा- 1/4 टीस्पून

बेकिंग पाउडर- 1/4 टीस्पून

दूध- 2-3 टेबल स्पून

बनाने की विधि

चॉकलेट चिप्स कुकीज बनाने के लिए सबसे पहले ओवन को 180 °C पर प्रीहीट करें। एक बाउल में मक्खन और कम कैलोरी वाले स्वीटनर को एक इलेक्ट्रिक बीटर का उपयोग करके लाइट होने तक फेंटें। वेनिला एसेंस डाले और अच्छी तरह मिलाएं।

अब मैदा, बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर को एक साथ अच्छी तरह से मिलाएं। डार्क चॉकलेट चिप्स और दूध डालकर अच्छी तरह से सब कुछ मिलाकर तैयार कर लें। तैयार डो को समान भागों में बांटकर बॉल्स का आकार दें और थोड़ा सपाट करें। इन कुकीज को बेकिंग ट्रे में लगाएं और प्रीहीट ओवन में डालें और 10-12 मिनट तक बेक करें। चॉकलेट चिप्स कुकीज तैयार है। अब शाम की चाय की चुस्की के साथ इसका आनंद लें।