खाना खजाना

Published: Jan 14, 2023 05:28 PM IST

Makar Sankranti Special khichdi'मकर संक्रांति' के दिन खिचड़ी ज़रूर खाएं, ऐसे बनाएं स्वादिष्ट खिचड़ी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

सीमा कुमारी

नई दिल्ली: हिन्दू धर्म में ‘मकर संक्रांति” (Makar Sankranti) त्योहार का विशेष महत्व है। इसका लोगों को बेसब्री से इंतजार भी होता है। यह त्योहार खासकर खिचड़ी के बिना तो मानो अधूरा ही है। ऐसे में अगर आप भी संक्रांति पर खिचड़ी बनाने वाले हैं, तो इस रेसिपी के साथ बना सकते हैं। तो आइए, जानें इसे बनाने की विधि के बारे में –

सामग्री

 चावल – 200 ग्राम

उड़द की दाल – 150 ग्राम

घी – 3 बड़े चम्मच

नमक – स्वादअनुसार

हरा धनिया – 1 कप

हींग – 1 चम्मच  

जीरा – 1 चम्मच

हरी मिर्च – 3(कटी हुई)

अदरक – 1 (कटा हुआ)

हल्दी पाउडर – 1/2 चम्मच

हरे मटर के दाने – 1 कप

बनाने की विधि