खाना खजाना

Published: Jan 25, 2022 06:27 PM IST

Bathua Raita Recipe चावल-दाल और सब्जी के साथ दही-बूंदी नहीं, बथुआ का रायता खा कर देखिए, नहीं भूलेंगे ज़ायका

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

-सीमा कुमारी

आमतौर पर, लोग बूंदी या खीरे का रायता बनाते हैं। कुछ अलग भी ट्राई करके देखिए। आइए जानिए ‘बथुआ का रायता’ बनाने की रेसिपी, जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए फायदेमंद भी है।’बथुआ का रायता’ की रेसिपी

सामग्री

बनाने की विधि

एक पैन में पानी, बथुआ के पत्ते डालकर अच्छी तरह मिलाकर मीडियम आंच पर 4-5 मिनट तक पकाएं। ढक्कन खोलकर इसे आंच से उतारें और पत्तों को छानें।

ब्लेंडर में बथुआ के पत्ते और 2 टेबल स्पून पानी डालकर प्यूरी बनाएं।

एक बाउल में निकाल कर दही, नमक, काला नमक, हरी मिर्च, भुना हुआ जीरा डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

लीजिए आपका बथुआ का रायता बनकर तैयार है। अब आप इसे डिनर या लंच के साथ सर्व करें।