खाना खजाना

Published: Oct 23, 2020 10:49 AM IST

नवरात्रि स्पेशल व्रत में ट्राय करें कुछ नया, घर में बनाएं साबूदाना के पराठे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-सीमा कुमारी 

नवरात्रि में नौ दिनों के दौरान अधिकतर लोग व्रत रखते हैं. व्रत के भोजन को लेकर कई तरह की सावधानियां रखनी पड़ती हैं. इस दौरान कुछ चीजों के सेवन की सख्त मनाही होती है जैसे नॉन वेज, लहसुन, प्याज आदि. कई लोग इसी सोच में रहते हैं कि दिनभर व्रत रखने के बाद खाने में क्या स्पेशल बनाया जाए. वैसे तो आपने साबूदाने की खीर-वड़ा कई बार खाया होगा, मगर आपने कभी साबूदाने का पराठा नहीं खाया होगा. इस बार आप नवरात्रि में साबूदाने का पराठा ट्राई कर सकते हैं. इसको बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है और तुरंत बन जाता है. 

सामग्री:

विधि: