हेल्थ

Published: Nov 29, 2020 02:16 PM IST

हेल्थत‍िल का तेल खाना सेहत के ल‍िए होता है फायदेमंद, जानिए कैसे?

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-सीमा कुमारी

आज से करीब 5000 साल पहले शुरू हुई थी तिल की खेती. तिल को विश्व का सबसे पहला तिलहन माना जाता है. भारत में भी इसकी खेती और इसके बीज का उपयोग हजारों वर्षों से होता आया है. यह व्यापक रूप से दुनिया भर के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पैदा किया जाता है. भारत में तिल दो प्रकार का होता है.

सफेद और काला यानि कुवारी और चैती. कुवारी फसल बरसात में ज्वार, बाजरे, धान आदि के साथ अधिकतर बोंई जाती हैं. चैती फसल यदि कार्तिक में बोई जाय तो पूस-माघ तक तैयार हो जाती है. क्या आप जानते है इस तिल के बीज से जो तेल निकलता है उससे हमारे सेहत के लिए कितना फ़ायदा है. तो चलिए हम आपको बताते है की तिल के से हमें कितना फ़ायदा होता है ?

तिल के तेल से हमें क्या-क्या फ़ायदा होते है?