हेल्थ

Published: Dec 23, 2020 11:11 PM IST

हेल्थमुंह से निकलने वाली लार से इस तरह पाएं निजात

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-सीमा कुमारी

छोटे बच्चों का लार निकलना एक आम समस्या है। इससे निजाज पाने के लिए मां क्या-क्या नहीं करती है। अगर बात बड़ो की है तो ये थोड़ा अजीब सा लगता है। अक्सर आपने देखा होगा कि सोते समय कुछ लोगों के मुंह से लार निकलती है। दरअसल, मुंह से लार निकलने का कारण गलत डाइट के साथ-साथ कई बीमारियों का कारण हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि समय रहते इसका इलाज किया जाय। आज हम इस आर्टिकल्स में मुंह से लार निकलने के कारण और इसे दूर करने के कुछ घरेलू उपाय बताएंगे। चलिए जानते है उन घरेलू उपाए के बारे में।।।

मुंह से लार निकलने के कारण:

इसके निवारण के घरेलू उपाय:

जैसे- साइनस इंफेक्शन ,एसिडिटी, नाक की एलर्जी आदि।