हेल्थ

Published: May 01, 2021 08:15 AM IST

हेल्थकम है ऑक्सीजन लेवल? इन आयुर्वेदिक उपायों से मिल सकती है राहत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

– सीमा कुमारी

भारत में कोरोना वायरस (Covid-19 pandemic) बहुत तेजी से फैल रहा है। इस बार कोरोना की यह दूसरी लहर इतनी खतरनाक है कि बच्चे और युवा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में इस दौरान खून में ऑक्सीजन लेवल कम होने की शिकायत सबसे ज्यादा देखी जा रही है।

कोरोना महामारी से बचने के लिए कोविड पॉजिटिव मरीजों को भारी संख्या में ऑक्सीजन की जरूरत है। लेकिन, मांग बढ़ने और आपूर्ति कम होने की वजह से त्राहि-त्राहि मची हुई है।

हालांकि, सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को समय रहते ऑक्सीजन मिल सके। अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन सिक्योर करके रखना भी एक बड़ी चुनौती बन गया है। देश में ऑक्सीजन के लिए चल रही जद्दोजहद के बीच जरूरी है कि लोग अपने शरीर में ऑक्सीजन के लेवल को ठीक रखें। ऐसे में ऑक्सीजन की कमी से बचने के लिए अपनी डेली डाइट का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप आयुर्वेद द्वारा बताई चीजों का भी सेवन कर सकते हैं। आइए जानें इस बारे में-