हेल्थ

Published: Nov 11, 2020 02:22 PM IST

हेल्थहड्डियों को मजबूत करती है पनीर, जानें इसे खाने के फायदे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-सीमा कुमारी

दूध से बहुत सारी चीज़े बनती है जैसे दही, खोवा, मिठाई, पनीर आदि. इन्हीं में से एक है पनीर जिसके बारे में आज हम बात करेंगे. वैसे पनीर खाने की बात की जाये तो बहुत कम लोग ही है जो मुँह बनाते है नहीं तो सभी लोगों को पनीर खाना पसंद होता है. पनीर प्रोटीन, वसा, कैल्शियम, फॉस्फोरस, फोलेट और कई न्यूट्रीएंट्स से भरपूर है. पनीर से कई फेमस डिश तैयार की जाती हैं जैसे, शाही पनीर, पालक पनीर, पनीर पकौड़े, पनीर कोफ्ता आदि. इनका नाम आने पर हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है. पनीर खाने से कई सारे फायदे है. तो चलिए जानते है:

पनीर खाने के फायदें: