हेल्थ

Published: Jun 18, 2021 08:15 AM IST

International Yoga Day 2021 जानें क्यों 'योग' हमारे शरीर के लिए जरूरी है?

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

-सीमा कुमारी 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) आने में चंद दिन ही बचे हैं। ऐसे में इस दिवस को पूरी दुनिया में 21 जून को मनाया जाता है।योग दिवस को मानने का मुख्या उद्देश्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा योग की आवश्यकता एवं महत्व के बारे में जानकारी देना। योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और इसके परिणाम से लाभान्वित हों, इसी के मद्देनजर योग दिवस मनाना शुरू किया गया। इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कोरोना महामारी की वजह से सरकार द्वारा सार्वजनिक आयोजन को स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में इस साल ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ को घरों पर ही मनाया जाएगा। कोरोना काल में लोग मानसिक दबाव और तनाव से जूझ रहे हैं। यहीं नहीं, जो लोग कोरोना को मात देकर लौटे हैं, उनमें भी तनाव और बेचैनी जैसी समस्याएं देखी जा रही हैं। ऐसे में इस समस्या से निजात पाने में योग काफी मदद कर सकती है। आइए जानें  योग से होने वाले फायदे के बारे में…  

इन सामान्य बातों को जानने के बाद योग को सभी को जरूर अपनाना चाहिए।