हेल्थ

Published: Nov 17, 2020 09:43 AM IST

हेल्थजानिए लौंग खाने के फायदे और इसका इस्तेमाल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-सीमा कुमारी

लौंग एक प्रकार का मसाला है. इस मसाले का उपयोग भारतीय पकवानों में बहुतायत मे किया जाता है. आप अक्सर देखते होंगे की घर में जब पोलाव, काला चाय आदि बनती है तो इसमें लौंग डाला जाता है. इसे औषधि के रूप मे भी उपयोग किया जाता है. लौंग का वानस्पतिक नाम Syzygium aromaticum और अंग्रेजी नाम क्लोव है. क्लोव का नाम  लैटिन शब्द क्लैवस से निकला है. इस शब्द से कील या काँटे का बोध होता है. लौंग देखने में इतना छोटा होता है, लेकिन इसका फ़ायदा उतना ही बड़ा है. ये कई सारी बिमारियों के लिए रामबाण दबाई के रूप में काम करता है. तो आपको बताते है की लौंग खाने से क्या फ़ायदा मिलता है?

जानिए लौंग के फायदे: