हेल्थ

Published: Nov 20, 2020 01:25 PM IST

हेल्थजानें क्या है पथरी की बीमारी? इसके लक्षण और ठीक करने के उपाय

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-सीमा कुमारी

हम सभी ने बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी बीमारी के बारे में सुना है. वैसे देखा जाए तो अनगिनत बीमारी हैं. उन्हीं में से एक है किडनी की बीमारी जिसको पथरी भी बोलते है. ये पेट में या किडनी में होती है. हम आपको बताते है की पथरी क्या है ? जब पेशाब में कैल्शियम ऑक्जलेट या अन्य क्षारकणों (क्रिस्टल्स) का एक दूसरे से मिल जाने से कुछ समय बाद धीरे-धीरे मूत्रमार्ग में कठोर पदार्थ बनने लगता है, जिसे पथरी के नाम से जाना जाता है. 

यह बीमारी किसी भी उम्र में हो सकती है. पथरी के लक्षण किसी भी भाग में होती है तो पेशाब करने में दिक्कत आती है. पेशाब रूक-रूक कर होती है कभी कभी पेशाब के साथ खून भी आता है. पेट में दर्द, लगातार कब्ज या दस्त होना. तो चलिए आपको बताते है की पथरी को ठीक कैसे किया जाए.

इन उपायों से पाए पथरी से मुक्ति: