हेल्थ

Published: Nov 27, 2020 01:13 PM IST

हेल्थअलसी कई बीमारियों से दिलाएगा छुटकारा, इस तरह करें इस्तेमाल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-सीमा कुमारी 

आजकल लोगों की सबसे बड़ी समस्या हेल्थ को लेकर है. एक तो कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को अपने चपेट में ले रखा है और लोग अपने को बीमारियो से मुक्त रखने के लिए पोषण से भरपूर चीजों का सेवन करने का प्रयास कर रहे है. ताकि बीमारी उन्हें छू न सके. आज हम पोषण से भरपूर एक ऐसी चीज के बारे में बताने वाले हैं जो आपको कई बीमारियो में आपकी मदद कर सकता है. अलसी का बीज, अलसी का दूसरा नाम तीसी भी हैं. 

यह एक जड़ी-बूटी है, जिसका इस्तेमाल औषधि के रूप में भी किया जाता है. स्थानों की प्रकृति के अनुसार, तीसी के बीजों के रंग-रूप, और आकार में भी अंतर पाया जाता है. देश भर में तीसी के बीज सफेद, पीले, लाल, या थोड़े काले रंग के होते हैं. आमतौर पर लोग तीसी के बीज, तेल को उपयोग में लाते हैं. तीसी के प्रयोग से सांस, गला, कंठ, कफ, पाचनतंत्र विकार सहित घाव, कुष्ठ आदि रोगों में लाभ मिलता है. चलिए जानते है वो कौन -कौन सी बिमारियो से हमे बचाती है.