लाइफ़स्टाइल

Published: Oct 01, 2021 07:00 AM IST

World Smile Day 2021जानें कैसे हुई 'वर्ल्ड स्माइल डे' की शुरुआत, ऐसे मुस्कुराएं हरदम, खुशनुमा हो जाएगी ज़िंदगी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

-सीमा कुमारी

हर साल अक्टूबर महीने के पहले शुक्रवार को समूचे विश्व में ‘वर्ल्ड स्माइल डे’ (World Smile Day) मनाया जाता है। इस साल यह खास दिन 1अक्टूबर यानि, शुक्रवार को है।

इसे मनाने का विचार अमेरिका के एक आर्टिस्ट हार्वे बॉल (Harvey Ball) को आया था। उन्होंने पहले स्माइल फेस आइकॉन बनाए थे, जिन्हें आज हम अनेक तरह के संदेशों को भेजने के दौरान प्रयोग करते हैं। ‘वर्ल्ड स्माइल डे’ मनाने का मुख्य उद्देश्य है लोगों को मुस्कान का महत्व समझाना।

मुस्कुराओ और दूसरों की मुस्कुराहट की वजह भी बनो। मुस्कुराने के कई फायदे हैं, जिन्हें मेडिकल साइंस भी मान चुका है। रिसर्च के मुताबिक, मन से मुस्कुराने से दिमाग में डोपामाइन हॉर्मोंस पैदा होता है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। मुस्कुराने से दिल की बीमारी, डिप्रेशन, ब्लड प्रेशर जैसी कई गंभीर बीमारियों के होने का खतरा कम हो जाता है। यह एक तरह का व्यायाम है, जो हमारी उम्र को बढ़ा देता है।आइए जानें मुस्कुराने से हमारी सेहत को क्या लाभ मिलते हैं –