लाइफ़स्टाइल

Published: Aug 09, 2022 04:55 PM IST

Raksha Bandhan 2022आ रहा है रक्षाबंधन! भाई-बहन के इस प्यार भरे त्योहार को एडवांस में करें सेलिब्रेट, भेजे ये खास बधाई संदेश

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: सावन लगते ही त्यौहार शुरू हो जाते है, सावन के इस पावन महीने में जहां एक तरफ भगवान शिव की आराधना की जाती है, वही इसी महीने में भाई-बहन का खास त्यौहार यानी रक्षाबंधन भी मनाया जाता है, ऐसे में हर एक भाई- बहन चाहते है कि वे रक्षाबंधन की स्पेशल बधाइयां दें। जैसा कि हम सब जानते है,इस दिन पर हर बहन भाई एक दूसरे के लिए कुछ खास करना चाहते है।

कोई भाई अपने बहन के लिए सरप्राइज़ प्लान करता है, तो बहन अपने भाई के लिए कुछ खास तोफा खरीदती है। इस दिन को और भी खास बनाने के लिए हम रक्षाबंधन स्पेशल मेसेज लेकर आएं है। रक्षाबंधन के इस खास मौके पर आप भी अपने भाई-बहन को इन खास संदेशों के जरिए बधाइयां दे सकते है… 

जन्मों का ये बंधन है 

स्नेह और विश्वास का

और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता

जब बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का

रक्षा बंधन की शुभकामनाएं।

 

ये रक्षा बंधन का पावन त्योहार

लाता है खुशियों की बहार

चारो तरफ है खुशियां छाई

भैया आपको राखी की ढेर सारी बधाई

रक्षा बंधन की शुभकामनाएं। 

 

 

चंदन की डोरी, फूलों का हार

आया सावन का महीना और राखी का त्योहार

जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार।

रक्षा बंधन की शुभकामनाएं

 

ये लम्हा कुछ खास है

बहन के हाथों में भाई का हाथ है

ओ बहना, तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है

तेरे सुकून की खातिर 

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है

रक्षा बंधन की शुभकामनाएं। 

 

रक्षाबंधन के इस खास मौके पर आप अपने भाई और बहनों को ये संदेश भेजकर बधाइयां दे और इस प्यार भरे रिश्ते में और मिठास घोले।