रिश्ते - नाते

Published: Jun 14, 2021 08:30 AM IST

रिश्ते - नातेलॉकडाउन में अपनाएं ये चार अच्छी आदतें, पार्टनर ही नहीं घर वाले भी करेंगे तारीफ़

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

-सीमा कुमारी

देश में कोरोना महामारी के भयावह रूप के मद्देनजर सरकार द्वारा ज्यादातर जगहों पर लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में लोग अपने-अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। लंबे समय से घर पर रहने की वजह से लोगों में आलस और बोरियत भी होने लगी है। पर, क्या किया जाए जान है तो जहान है। मजबूरी में अपनी जिंदगी के लिए घर पर रहना ही सुरक्षित है।

एक बात जो देखी और सुनी जा रही है कि बीते करीब सवा साल से घर पर रहते-रहते लोगों की आदतें भी बदल गई हैं और वो अपने कीमती  समय और ईश्वर द्वारा दिया गया अनमोल जीवन भी बर्बाद कर रहे हैं। लेकिन, अगर आप चाहें तो इस लॉकडाउन में कुछ अच्छी आदतों को अपनाकर अपने जीवन को सार्थक एवं सफल बना सकते हैं। ऐसे में अपनी लाइफ स्टाइल और व्यवहार में कुछ बदलाव लाकर आप अपने पार्टनर के अलावा घर के अन्य सदस्यों का दिल जीत सकते हैं। वो आपकी तारीफ करते हुए नहीं थकेंगे। चलिए जानें उन अच्छी आदतों के बारे में…

इन सभी महत्वपूर्ण एवं अच्छी आदतों को अपनाकर अपने पार्टनर और घरवालों का दिल  जीत सकते हैं।