रिश्ते - नाते

Published: Nov 04, 2020 12:25 AM IST

रिश्ते - नातेजानिए करवा चौथ के दिन हर पत्नी अपने पति से क्या उम्मीद करती है

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-सीमा कुमारी  

करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. इस व्रत में विवाहित महिलाएं सुबह से निर्जला व्रत रखती हैं फिर रात को चंद्रमा के दर्शन और पूजा के बाद व्रत तोड़ती हैं. करवा चौथ का व्रत पति और पत्नी दोनों के लिए बेहद ख़ास होता है. तो चलिए आज आपको बताते हैं कि हर पत्नी अपने पति से क्या उम्मीद रखती है. 

हर पत्नी करवा चौथ के दिन अपने पति से उम्मीद करती है कि पति के द्वारा उसकी पसंद का कोई उपहार मिले जिसे पाकर वो ख़ुशी से पागल हो जाए. चाहे वह पसंदीदा पोशाक, पसंदीदा गैजेट, मोबाइल, पुस्तकों का एक सेट या फिर खूबसूरत आभूषण हो सकता है. अगर पति अपने पत्नी को गिफ्ट करता है तो पत्नी की ख़ुशी में चार चांद लग जाती है.