रिश्ते - नाते

Published: Sep 24, 2020 03:29 PM IST

रिश्ते - नातेसास बहू के नाजुक रिश्ते का ऐसे रखें ख्याल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-सीमा कुमारी

भारतीय संस्कृति के अनुसार सास-बहू का रिश्ता माँ-बेटी के रिश्ते से भी बड़ा होता हैं. लेकिन लोग ऐसे रिश्ते नहीं निभाते, क्योंकि वह एक दूसरे को नीचा दिखाने में ही लगे रहते हैं. जिस तरह एक हाथ से ताली नहीं बजती हैं, ताली बाजने के लिए दोनों हाथो को आपस में मिलना पड़ता हैं ठीक उसी तरह से सास-बहू का रिश्ते को निभाने के लिए दोनों तरफ से एक दूसरे के प्रति प्रेम होना जरुरी हैं. अमूमन इस रिश्ते में हम बहू को ‘बेचारी’ और सास को ‘गले की फांस’ की संज्ञा देते हैं. वैसे तो हर सास-बहू का रिश्ता बेहद खास होता है, लेकिन आपने अक्सर फिल्मों और टीवी सीरियल्स  में इस रिश्ते में एक-दूसरे के लिए कड़वाहट ही देखी होगी. 

लेकिन रियल लाइफ में शादी के बाद किसी भी लड़की का एकदम से नए परिवार में एडजस्ट होना सबसे मुश्किल काम होता है. शादी के बाद पति ही नहीं बल्कि ससुराल के बाकी सदस्यों के साथ भी अच्छा रिश्ता होना बहुत जरूरी है. बहू के लिए अपने पार्टनर के बाद सबसे ज्यादा जरूरी होता है सास को समझना. क्योंकि उन्हीं के साथ लड़की को सारा दिन बिताना होता है. इसके अलावा अगर सास-बहू में अच्छी बॉडिंग हो तो घर खुशियों से भर जाता है.

सास बहू के अच्छे रिश्ते के लिए ये याद रखें :-