रिश्ते - नाते

Published: Oct 28, 2020 10:32 AM IST

रिश्ते - नातेकभी नहीं होगी सास- बहू में अनबन, जानें कैसे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-सीमा कुमारी  

हम जानते हैं कि शादी जीवन का एक महत्वपूर्ण पार्ट है. जिसमें दो परिवार एक – दूसरे से जुड़ते हैं और अपनी भावनाओं और सम्मान का भी ख्याल रखते हैं. लेकिन इसमें लड़की की कुछ जिम्मेदारियाँ भी होती हैं. वह ये कि, एक नए परिवार और नए लोगों के साथ एडजस्ट करने की, जो दुल्हन यानी लड़की की होती है. चलिए जानते हैं वह कौन -कौन सी बातें हैं जिन्हें अपनाकर रिश्ते में सामंजस्य लाया जा सकता है.

बड़ों को सम्मान देना:

काम को उन पर न थोपें:

कई बार ऐसा होता है कि सास और बहू किसी काम को करने के लिए एक- दूसरे से उम्मीद लगाई बैठी होती है. मगर इस तरह उस काम को कोई भी नहीं करता है. यहीं चीजें झगड़ा पैदा करने की वजह बनती है. ऐसे में एक- दूसरे से उम्मीद रखने की जगह काम को अपने आप करें. इसके अलावा एक बार बैठ कर घर के कामों को आपस में बांट लें. ताकि बिना किसी लड़ाई के आसानी से घर के काम होते रहे.

गलतफहमी न होने दें:

किसी भी रिश्ते में खटास आने का कारण गलतफहमी होता है . ऐसे में किसी भी बात को आधी- अधूरी सुनकर कोई फैसला न लें . अगर कहीं आपका सास के साथ झगड़ा हो भी जाए तो इनमें किसी और को न आने दें. खुद आमने- सामने बैठकर बात सुलझाने की कोशिश करें. एक- दूसरे को बोलने का मौका दें.  इससे आपके रिश्ते में मजबूती आने के साथ प्यार बढ़ेगा.