रिश्ते - नाते

Published: Sep 07, 2020 02:37 PM IST

रिश्ते - नातेबच्चों को नींद न आना कोई बीमारी नहीं, ये हैं कारण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-सीमा कुमारी

बहुत सी माएँ यह पाती हैं कि उनके शिशुओं को सोने में परेशानी होती है, खासकर कि वे सोने के लिए पलंग पर जाना नहीं चाहते या फिर वे रात में उठ जाते हैं. कई बार, ये दोनों समस्याएं एक साथ भी हो जाती हैं. आज के इस आधुनिक एवं मॉडर्न जनरेशन में बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी कहीं ना कहीं आलसी होते जा रहे हैं. क्योंकि, बच्चे ही बड़ों की आदतों का अनुसरण करते हैं. इसीलिए खुद भी अपने दैनिक जीवन में सभी कार्यों को समय पर करना चाहिए, ताकि बच्चे भी आपसे कुछ सीख ले सकें. बच्चों के गार्जियन को चाहिए कि समय पर सोये एवं समय पर उठें. आप जितना पंक्चुअल रहेंगे उतना ही आपके बच्चे भी आपको देखकर पंक्चुअल खुद ब खुद ही बनने लगेंगे.

कैसा लगता है जब आप सोना चाहते हैं, लेकिन आपको नींद नहीं आती? जाहिर सी बात है आपको चिड़चिड़ाहट होती होगी. नींद न आने की इस समस्या को “अनिद्रा” कहा जाता है, जो बड़ों के साथ-साथ शिशुओं को भी हो सकती है. कई बार माता-पिता बच्चों की इस समस्या को समझ नहीं पाते, लेकिन अनिद्रा को लेकर शिशुओं पर ध्यान न देने के मामले गंभीर भी हो सकते हैं.

नींद न आने का कारण: