धर्म-अध्यात्म

Published: Feb 10, 2021 05:48 PM IST

धर्म-अध्यात्मसूर्यास्त के बाद बिल्कुल न करें ये काम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

-सीमा कुमारी   

झाड़ू (Broom) को धन की देवी मां लक्ष्मी (Laxmi) का प्रतीक (Symbol) माना जाता है। यह एक ऐसी चीज़ है, जो घर से गंदगी (Mess) को दूर करने यानी साफ सफाई (Clean) में इस्तेमाल (Use) की जाती है। झाड़ू का इस्तेमाल तो हर घर में होता है। झाड़ू धन की देवी लक्ष्मी का प्रतीक होने के कारण झाड़ू को पैर लगाना वास्तुदोष (Vastudosh) बताया गया है| ऐसे में इसे घर पर रखने व इस्तेमाल करने से जुड़ी कुछ बातों का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। तो चलिए आज हम आपको झाड़ू से जुड़ी कुछ गलतियों के बारे बताते हैं। ताकि इन चीजों में सुधार करके धन संबंधी व जीवन में आने वाली परेशानियों से बचा जा सके।