धर्म-अध्यात्म

Published: Oct 02, 2022 06:12 PM IST

Navaratri 2022मां दुर्गा के आशीष के लिए इन मंत्रों का करें नियमित पाठ, टल जाएंगे बड़े संकट और दूर होंगी परेशानियां

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
File Photo

-सीमा कुमारी

इस वर्ष ‘शारदीय नवरात्रि’ (Shardiya Navratri) 26 सितंबर सोमवार से शुरू हो रही है। ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, नित्यदिन देवी दुर्गा को स्मरण करने से और उनके मंत्रों का जाप करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। शास्त्रों में यह भी बताया गया है कि संस्कृत के श्लोकों का शुद्ध और सच्चे मन से उच्चारण करने से सभी प्रकार की बाधाएं दूर हो जाती हैं और जीवन में केवल सफलता ही हाथ आती है। आइए जानें उन चमत्कारी मंत्रों के बारे में –

इन मंत्रों का करें जाप  

*ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके ।

शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते ।।

* या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता: ।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: ।।

* या देवी सर्वभूतेषु बुद्धिरूपेण संस्थिता ।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ।।

* ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी ।

दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते ।।

* या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता ।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ।।।

* या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मीरूपेण संस्थिता ।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ।।

* या देवी सर्वभूतेषु तुष्टिरूपेण संस्थिता ।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ।।

* या देवी सर्वभूतेषु दयारूपेण संस्थिता ।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ।।

* या देवी सर्वभूतेषु शांतिरूपेण संस्थिता ।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ।।