धर्म-अध्यात्म

Published: Oct 30, 2020 07:26 PM IST

धर्म-अध्यात्मपहली बार कर रहें हैं करवा चौथ व्रत तो, पूजा की थाली में जरूर रखें ये सामग्री

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-सीमा कुमारी 

करवाचौथ हिंदू सुहागिन महिलाओं का पर्व है, जो पूरे भारत में हर्ष उल्लास के साथ मानाया जाता है. इस साल  करवा चौथ  4 नवंबर को है. यह कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस व्रत को सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. मान्यतानुसार इस दिन व्रती स्त्रियां पूरे सोलह श्रृंगार करके विधि-विधान से पूजा करती हैं. 

पूजा के लिए कलश सजाना और पूजा की थाली तैयार करनी पड़ती है. करवा चौथ को लेकर महिलाएं कुछ दिन पहले से ही तैयारियां शुरु कर देती हैं. सुहागन स्त्रियां करवा चौथ का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाती हैं. लड़कियों के लिए मायके से वस्त्र और सुहाग का सामान आता है. सास की तरफ से सरगी दी जाती है. अगर आप पहली बार करवा चौथ का व्रत करने जा रहे हैं तो इसकी पूरी पूजा सामग्री जानें.

करवा चौथ की थाली में होनी चाहिए ये चीज़ें:

देश के कुछ हिस्सों में करवा चौथ व्रत पूजा की थाली को ‘बाया’ भी कहते हैं, जिसमें सिंदूर, रोली, जल और सूखे मेवे भी रहते हैं इसके साथ ही मिट्टी के दीए भी पूजा की थाली में होना जरूरी होते हैं.