धर्म-अध्यात्म

Published: Jan 05, 2022 06:24 PM IST

Thursday Fast Rulesअगर पहली बार कर रहे हैं 'गुरूवार व्रत', तो ज़रूर जान लें ये बातें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

-सीमा कुमारी

सनातन हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित है। इन दिनों के हिसाब से ही व्रत भी रखे जाते हैं। हर व्रत का अपना-अलग ही महत्व और  लाभ हैं। इसी तरह गुरुवार के व्रत का भी अपने आप में ख़ास महत्व है।

ज्योतिष-शास्त्र के मुताबिक, इस दिन जातक भगवान विष्णु (Lord Vishnu) का व्रत कर उनकी प्रसन्नता के पात्र बन सकते हैं। अगर आप पहली बार ‘गुरुवार व्रत’ करने की सोच रहे हैं और असमंजस में हैं कि कैसे आपको व्रत की शुरुआत करनी है, कब करना सही होगा ? तो, इन सभी सवालों के जवाब आपको यहां मिल जाएंगे, जिससे आप अपने व्रत को विधिपूर्वक शुरू कर सकते हैं। आइए जानें इस बारे में –

अगर आप पहली बार गुरुवार का व्रत रख रहे हैं, तो इसकी शुरुआत पौष महीने के गुरुवार से करना शुभ माना जाता है। इस दिन पुष्य नक्षत्र पड़े तो यह व्रत की शुरुआत के लिए काफी लाभकारी सिद्ध माना जाता है। इतना ही नहीं, किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार से व्रत की शुरुआत कर सकते हैं. इस व्रत को आप 16 गुरुवार रखना होगा।

विधि