धर्म-अध्यात्म

Published: Sep 30, 2020 02:50 PM IST

धर्म-अध्यात्मजानें पीपल वृक्ष का महत्व और इससे मिलने वाले फायदे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-सीमा कुमारी

हिन्दू मान्यताओं में प्रकृति को अलौकिक दर्जा दिया गया है. हिंदू धर्म में पीपल वृक्ष का बहुत महत्व है. मान्यता है कि इसके पत्ते-पत्ते में देवता का वास रहता है. इसे विश्व वृक्ष, चैत्य वृक्ष और वासुदेव भी कहा जाता है. इसे सभी वृक्ष से शुद्ध और पूजनीय माना गया है. शनिवार के दिन पीपल के पेड़ का बड़ा महत्व है. पीपल का पेड़ भारत, नेपाल, श्रीलंका, चीन और इंडोनेशिया में पाया जाने वाला बरगद, या गूलर की जाति का एक विशालकाय वृक्ष है. जिसे भारतीय संस्कृति में महत्त्वपूर्ण स्थान दिया गया है तथा अनेक पर्वों पर इसकी पूजा की जाती है. बरगद और गूलर वृक्ष की भाँति इसके पुष्प भी गुप्त रहते हैं अतः इसे ‘गुह्यपुष्पक’ भी कहा जाता है.