धर्म-अध्यात्म

Published: Jun 29, 2021 08:00 AM IST

July Festivalsजुलाई के प्रमुख व्रत-त्योहार, देखें कब है देवशयनी एकादशी और बकरीद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

-सीमा कुमारी  

जुलाई के महीने में कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार हैं। जुलाई की शुरूआत जहां  ‘कालाष्टमी व्रत’ से हो रही है, वहीं इस महीने का अंत भी ‘कालाष्टमी व्रत’ से ही होगा। आषाढ़ गुप्त नवरात्रि पर्व, भगवान जगन्नाथ रथयात्रा, गुरु पूर्णिमा भी जुलाई महीने में ही निकलेगी।

पंचांग के अनुसार, इस महीने आषाढ़ महीने का समापन होगा तो सावन महीने की शुरूआत भी होगी। और इसी महीने ‘देवशयनी एकादशी’ से चातुर्मास भी  लग जाएंगे। इसके अलावा, इस्लाम धर्म का प्रमुख त्योहार ‘बकरीद’ भी इसी महीने में ही मनाई जाएगी। इसके अलावा ‘गुरू पूर्णिमा व्रत’ भी है। आइए जानें जुलाई महीने के महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार की पूरी लिस्ट-