धर्म-अध्यात्म

Published: Jul 31, 2022 06:16 PM IST

Vinayak Chaturthi 2022आज है सावन की ‘विनायक चतुर्थी’, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और इसकी विशेष महिमा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
File Photo

-सीमा कुमारी

इस साल सावन महीने की ‘विनायक चतुर्थी’ (Sawan Vinayak Chaturthi) का व्रत 1 अगस्त, सोमवार को रखा जाएगा। इस दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा और व्रत रखने से गणपति बप्पा की कृपा से भक्तों के संकट दूर होते हैं, जीवन से विघ्न बाधाएं हट जाती हैं, कार्यों में सफलता प्राप्त होती है और मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं।  

सावन महीने में शिव परिवार की पूजा-अर्चना करने जीवन सुखमय होता है। आइए जानें सावन के विनायक चतुर्थी व्रत की तिथि, पूजा मुहूर्त आदि के बारे में –

शुभ-मुहूर्त  

सावन की विनायक चतुर्थी तिथि आरंभ-

1 अगस्त 2022, सोमवार को प्रात: 4 बजकर 18 मिनट पर

सावन की विनायक चतुर्थी तिथि समाप्त-

2 अगस्त 2022, मंगलवार को प्रात: 5 बजकर 13 मिनट तक

गणेश पूजा का शुभ मुहूर्त-

11.06 सुबह – 1.48 दोपहर (1 अगस्त 2022)

अभिजित मुहूर्त – 12.00 दोपहर – 12.54 दोपहर

उदयातिथि के आधार पर सावन का विनायक चतुर्थी का व्रत 1 अगस्त 2022को रखा जाएगा।

पूजा-विधि