धर्म-अध्यात्म

Published: May 25, 2021 01:08 PM IST

Buddha Purnima 2021बुद्ध पूर्णिमा' पर इस विधि से करें आराधना, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

– सीमा कुमारी

सनातन हिन्दू धर्म में ‘बुद्ध पूर्णिमा’ विशेष महापर्व में से एक है। हालांकि, हर महीने पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि का अपना एक अलग ही महत्व होता है। ऐसे में इस विशेष पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना भी की जाती है।

खासकर, यह पावन दिन माता लक्ष्मी को भी अत्यंत प्रिय है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पूर्णिमा के दिन कुछ विशेष उपाय करने से जीवन में मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की प्रतिमा पर 11 कौड़ियां चढ़ाकर उनका हल्दी से तिलक करें। दूसरे दिन उन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर उस स्थान पर रख दें, जहां आप अपना धन, यानी पैसे रखते हैं। ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। उनका आशीर्वाद भक्तों पर हमेशा बना रहता है। धन से जुड़ी समस्याएं  दूर होती हैं।