लाइफ़स्टाइल

Published: Aug 15, 2020 04:42 PM IST

लाइफ़स्टाइलघर में रहकर ऐसे रखें अपनी फिटनेस का ध्यान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

जैसे की आज कल आप लोग देख रहे है कि कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में जिम और फिटनेस सेंटर बंद कर दिए गए है. जिम न जाने और वर्कक फ्ररॉम होम के कारण हमारी फिजिकल एक्टिविटी भी जीरो हो चुकी है. ऐसे में खुद को फिट रखने के लिए आज  एक चुनौती बन गई है. यह न सोचे कि जिम में नहीं जा रहे है तो बॉडी फिट नहीं हो सकती.  बॉडी फिट रखने के लिए घर में  व्यायाम कर सकते है.  

कैसे रहे फिट ?

उठने और सोने के समय का रखें ध्यान: सुबह सूर्य उदय से पहले उठना चाहिए यह समय ब्रह्म योग माना जाता है  अगर नहीं उठ सके तो किसी कारण से क्यों कि भाग दौड़ कि जिंदगी में लोग रात को लेट से ही  सोते है जिसके  कारण नींद पूरी नहीं हो पाती है तो आप सुबह 5 – 6 के बीच में कम से कम उठने का प्रयास करे इससे आपकी शरीर में चुस्ती और फुर्ती बनी रहती  है.  

रात में 9 -10 के बीच  सो जाने कि कोशिश करना चाहिए हमें पता है कि खास कर के आज कल के बिजी शहरो में थोड़ा मुश्किल हो जाता है पर सरे काम निपटा कर जल्द से जल्द सो जाना चाहिए.

भोजन में इन चीजों को करें शामिल:

-सीमा कुमारी