पर्यटन

Published: Mar 30, 2024 10:51 AM IST

Canada Solar Eclipseकनाडा में लगेगा 10 लाख से अधिक लोगों का मेला, सूर्य ग्रहण देखने दूर-दूर से आएंगे पर्यटक, जानें क्यों है बेहद खास?

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कनाडा में सूर्य ग्रहण देखते लोग (डिजाइन फोटो)

नियाग्रा फॉल्स: कनाडा (Canada) के ओंटारियो (Ontario) प्रांत का नियाग्रा क्षेत्र सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) देखने के लिए आने वाले लोगों के स्वागत में जुट गया है। इस दौरान यहां 10 लाख से अधिक पर्यटकों (Tourists) के आने की उम्मीद है। आठ अप्रैल को पूर्ण सूर्यग्रहण रहेगा। कनाडा के इस प्रांत में 1979 के बाद यह पहला सूर्यग्रहण होगा। ‘नेशनल ज्योग्राफिक’ चैनल द्वारा सूर्य ग्रहण देखने के लिए नियाग्रा फॉल्स (Niagara Falls)को सबसे अच्छे स्थानों में एक घोषित किया गया है।

नियाग्रा फॉल्स के मेयर जिम डियोडाटी ने मार्च की शुरुआत में कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि सूर्यग्रहण के दौरान शहर में एक ही दिन में अब तक के सबसे अधिक पर्यटक आएंगे। नियाग्रा के स्थानीय निकाय ने इसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को इस दिन के लिए आपातकाल जैसी स्थिति की घोषणा की गई है, जिसमें कहा गया कि भयंकर यातायात जाम, आपातकालीन सेवाओं की भारी मांग और मोबाइल फोन नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

पूर्ण सूर्य ग्रहण उत्तरी अमेरिका, मैक्सिको, संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा से होकर गुजरेगा। पूर्ण सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता है जिससे सूर्य की किरणें पूरी तरह से छिप जाती हैं। नियाग्रा शहर में कुछ मिनटों के लिए सूर्य की किरणें बिल्कुल अवरुद्ध हो जाएंगी।

(एजेंसी)